फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुलडोजर चलाए जाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फतेहपुर के ताम्बेश्वर मंदिर के पीछे स्थित एक कब्रिस्तान में अज्ञात लोगों ने 2 बुल्डोजर के जरिए वहां बनी मजारों को हटाकर पूरी जमीन समतल कर दी। मजारों को बुलडोजर से तोड़े जाने की खबर पर इलाके के मुस्लिम समाज में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलाने वालों की तलाश में राजस्वकर्मियों के साथ जुट गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
दिन-दहाड़े चला दिया कब्रिस्तान पर बुलडोजर
बता दें कि दिन-दहाड़े ही इस घटना को अंजाम दिया गया और मंदिर के पीछे बने कब्रिस्तान को मैदान में तब्दील कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 300 में कब्रिस्तान दर्ज है। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की जमीन पर जिसने भी बुलडोजर चलाया है, उसकी तलाश की जाएगी और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस फिलहाल राजस्वकर्मियों को साथ लेकर उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने कब्रिस्तान की जमीन पर बुलडोजर चलवाया है।
‘कब्रिस्तान के लिए कहीं और जमीन दे दी जाए’
इस बीच बजरंग दल के जिला सह संयोजक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा है कि मंदिर के पीछे कब्रिस्तान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ताम्बेश्वर मंदिर एक सिद्ध पीठ मंदिर है और इससे लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था को देखते हुए प्रशासन को चाहिए कि वह मुस्लिम समाज को कहीं और जमीन देकर वहां नया कब्रिस्तान बनवा दे। मौके पर पहुंचे एसडीएम, सीओ और तहसीलदार ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जिसने भी बुलडोजर चलाकर कब्रिस्तान को तोड़ा है उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।